इंडियनप्रीमियरलीग (आईपीएल) केसीजन 12 के 40वें मैच में राजस्थान और दिल्ली के बीच ऋषभपंत ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिखा दिया कि वे दिल्ली के लिए क्यों खास हैं. इस मैच में वैसे तो राजस्थान ने बहुत ही जोर लगाया, लेकिन दिल्ली के लिए शिखरधवन की मजबूत शुरूआत के बाद ऋषभ पंत की तूफानी पारी ने दिल्ली की जीत को आसान कर दिया.
छक्का लगाकर दिलाई जीत
दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहने के बावजूद पंत तेजी से रन बनाते रहे और आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर ही छक्का लगा कर मैच दिल्ली के नाम कर दिया. पंत ने अपनी पारी में 6 छक्के और चार चौकों की मदद से केवल 36 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली जिसमें 216 का स्ट्राइक रेट था. इस पारी से पंत ने अपने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जो कह रहे थे कि वे आजकल गैरजिम्मेदाराना शॉट लगा रहे हैं.
प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली
इस जीत से दिल्ली के प्वाइंट टेबल में अब 14 अंक हो गए हैं और उसने बेहतर नेट रन रेट के कारण चेन्नई को टेबल में दूसरे स्थान पर खसका दिया है. दिल्ली ने काफी सालों बाद आईपीएल में 7 मैच जीते हैं और प्वाइंट टेबल में टॉप का स्थान भी हासिल कर लिया है. वहीं राजस्थान की टीम 10 मैचों में छह अंकों के साथ छठे स्थान पर है. अब उसके लिए प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं.
3 Comments
Very well written
Nice coverage of IPL MATCH
Very good